ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर के युवक की झारखंड में संग्धिद परिस्थितियों में मौत,शव पंचतत्व में विलीन
गाजीपुर के युवक की झारखंड में संग्धिद परिस्थितियों में मौत
गाजीपुर मरदह।थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर कीरत गांव निवासी एक युवक की हादसे में मौत।मालूम हो कि गांव निवासी संतोष यादव उम्र 36 वर्ष पुत्र पुन्नू यादव झारखंड राज्य के जमशेदपुर टाटा शहर स्थित प्राईवेट फैक्ट्री में नौकरी करके अपने परिवार का लम्बे समय से जीविकोपार्जन करता था।इसी बीच मंगलवार की देर रात दस बजे उसके करीबी साथी ने परिजनों को फोन करके बताया कि संतोष यादव शहर स्थित रेलवे लाइन सांगा पुल के पास अज्ञात ट्रेन के धक्के से गंभीर रूप घायल हो गया है।परिजन आनन-फानन में मौके पर रवाना हुए।वहां पहुंचे तो संतोष यादव मृत अवस्था में मिला,परिजन अभी कुछ समझ पाते की रेलवे पुलिस ने ट्रेन की चपेट में आने से मौत का कारण मानकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया।बुधवार की देर शाम को पीएम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।जिसके बाद बदहवास हालत में परिजन शव को लेकर एम्बुलेंस के माध्यम से सड़क मार्ग से होकर अपने पैतृक गांव गोविन्दपुर कीरत रवाना हुए।इधर मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया,गांव सहित क्षेत्र में गहरी शोक की लहर दौड़ गई।चारों ओर मौत की खबर सुनकर लोग दंग रह गए।वहीं परिजन इस मौत को संग्धिद मान रहे हैं।पर कुछ भी हो मौत तो चुकीं हैं।जिसकी भनक लगते ही पिता पुन्नू यादव, माता मंती देवी,पत्नी आशा देवी,पुत्र कृष्णा यादव,पुत्री नेहा यादव,भाई मंतोष यादव व मुकेश यादव के आंखों से निकल रहे आशुओं की धारा ने पूरा वातावरण को करूण कंदन में डूबों दिया था।परिजनों के चीक चीत्कार और विलाप से सैंकड़ों लोगों की आंखें नम हो गई।मौके जुटे लोग परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शव के आने का रात भर इंतजार करते दिखे।मृतक का शव वृहस्पतिवार को सुबह दस बजे पैतृक आवास पर पहुंचा जहां अंतिम दर्शन के बाद शहर स्थित श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया।इस संबंध में ग्राम प्रधान सुबेदार यादव ने बताया गया यह गांव के लिए बहुत दुःखद घटना है।मृतक अभी दो महीने पहले घर आया था धान की खेती में हाथ बंटाने के बाद वापस ड्यूटी पर गया था और तीन-चार में अभी घर भी आने वाला था।तब तक ऐसी हृदयविदारक घटना घटित हुई जिसकी अंदाजा भी नहीं था।घटना को लेकर गांव सहित क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है।आगे बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।