स्कॉलर शिप की साइड न चलने से कक्षा नौ से स्नातक तक के छात्र और जन सेवा केंद्र संचालक परेशान
स्कॉलर शिप की साइड न चलने से कक्षा नौ से स्नातक तक के छात्र और जन सेवा केंद्र संचालक परेशान
नंदगंज गाजीपुर।नंदगंज और आसपास के क्षेत्र के जन सेवा केंद्रों पर स्कालर शिप की साइड पूर्ण रूप से नहीं चलने से छात्र और अभिभावक के साथ ही जनसेवा केंद्र के संचालक भी परेशान है। लगभग 78 दिनों से एक भी स्कालर शिप का फार्म नहीं भरा जा सका है। फलस्वरूप रोजाना छात्र और उनके अभिभावक जन सेवा केंद्रों का चक्कर लगा रहे है। लेकिन हर दिन निराशा ही हाथ लग रही है।स्मरण रहें कि स्कॉलर शिप की साइड पर एक जुलाई से ऑनलाइन फार्म भरने को दर्शा रहा है ।लेकिन कार्य नहीं हो पा रहा है ।जिससे कक्षा नौ से स्नातक तक के छात्र स्कॉलर शिप ऑनलाइन कराने के लिए परेशान है।जबकि इस संबंध में लोगों ने सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके है। लेकिन अभी तक आनलाइन साइड चालू नहीं हो पाई है। आनलाइन स्कालरशिप भरने वाले छात्रों ने साइड न खुलने की तरफ सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है।