वैष्णो देवी प्रसाद युक्त 11 कुंतल हलवा प्रसाद शुक्रवार की शाम को वितरण करेगा जायसवाल समाज
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगेंगे खोया पाया केंद्र,भूले भटके सहयोग केंद्र,अल्प विश्राम स्थल व प्याऊ शिविर

मऊ।नगर के बाल निकेतन तिराहे पर जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा पिछले 10 वर्षों से निःशुल्क शिविर, खोया पाया केंद्र व विश्राम स्थल का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष समिति द्वारा किए जाने वाले इस शिविर का 11वां वर्ष होगा। ऐसे में जिलाध्यक्ष लालबहादुर जायसवाल के नेतृत्व में कमेटी पदाधिकारीयों द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा मेले में शुक्रवार की शाम को 11 कुंतल हलवा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस हलवा प्रसाद में वैष्णो माता मंदिर जम्मू से आया हुआ प्रसाद भी मिलाकर वितरित किया जाएगा।महामंत्री श्रीराम जायसवाल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा दुर्गा पूजा मेले के दौरान नवमी तिथि को नगर के बाल निकेतन तिराहा पर शिविर लगाकर प्रसाद इत्यादि का वितरण किया जाता है। जिस क्रम में पिछले वर्ष 9 कुंतल हलवा वितरण किया गया था। पदाधिकारी की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष इस शिविर का 11वां वर्ष होगा। जिसके तहत श्रद्धालुओं को शुक्रवार की शाम नवमी मेला में 11 कुंतल हलवा प्रसाद वितरण किया जाएगा। विशेष बात यह की इस महाप्रसाद में वैष्णो माता मंदिर जम्मू से लाया गया प्रसाद भी मिश्रित रहेगा। जिसके लिए जिलाध्यक्ष लालबहादुर जायसवाल के नेतृत्व में दो दिन पूर्व ही श्रद्धालुओं का जत्था वैष्णो देवी मंदिर से पूजन अर्चन कर वापस लौटा है। उक्त प्रसाद भी इस हलवा में मिश्रित कर वितरण किया जाएगा।इस बैठक में कैलाशचंद जायसवाल, मुन्ना जी जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, उदयभान जायसवाल, प्रतीक जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, सुभाष जायसवाल, कन्हैया लाल, अमित कुमार, वीरेंद्र सलाहाबाद, शशिदेव जायसवाल, अरुण जायसवाल, अनिकेत मेडिकल, संतोष जायसवाल, गौरव जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।