खिलाड़ी किसी भी खेल को खेल की ही भावना से खेले,खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता:डॉ वीरेन्द्र यादव विधायक
शिवशक्ति क्लब विराट कबड्डी डे नाइट प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र के सुलेमापुर देवकली गांव में में किया गया है
मरदह गाजीपुर।बुधवार शिवशक्ति क्लब विराट कबड्डी डे नाइट प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र के सुलेमापुर देवकली गांव में में किया गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव ने पीच पर फीता काटते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच चौसा बनाम सुलेमापुर देवकली के बीच खेला गया, जिसमें चौसा की टीम ने 10 अंक से जीत हासिल किया।इसी प्रकार महाहर धाम बनाम बसेवां टीम मुकाबले में बसेवां की टीम ने 5 अंक से जीत दर्ज किया।वहीं दूसरी ओर कलौरा गांव की टीम ने सराय मुबारक गांव की टीम को 4 अंकों से मात देकर जीत दर्ज किया।इस मौके पर विधायक डां विरेन्द्र यादव खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खिलाड़ी किसी भी खेल को खेल की ही भावना से खेले,खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता परन्तु प्रतिभाग और अच्छे प्रदर्शन को दर्शक तवज्जो देते हैं।कब्बड्डी प्रतियोगिता गांव की अनमोल धरोहर है इसे संजोकर रखते हुए आगे लेकर चलने की आवश्यकता है।प्रतियोगिता में फाइनल मैच में प्रतिभाग करने वाली विजेता टीमों को पुरस्कृत करने का निर्णय कमेटी द्वारा निर्धारित किया गया है।इस मौके पर अध्यक्ष पवन गुप्ता,ग्राम प्रधान शिवलाल यादव,रामनारायण यादव,शिवमुनि पासवान,रामबरत यादव आदि मौजूद रहे।