आंतक का पर्याय बने जिले में पत्रकार,भ्रष्टाचार को दें रहे बढ़ावा,बड़े पत्रकारों की आड़ में सेंक रहे अपनी “रोटी”
पत्रकारिता की धौंस जमाकर सरकारी विभागों से कर रहे हैं कुछ वसूली
लोगों की शिकायत पर कई थाने में फर्जी पत्रकार के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मिलकर दिया ज्ञापन,कार्रवाई की मांग
गाजीपुर।अगर कहीं भी फर्जी पत्रकार जिले में घूम रहे हैं और आपसे वसूली करने के लिए पत्रकारिता का धौंस जमा रहे हैं तो आप सीधे पुलिस को सूचना दें।ऐसे पत्रकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में संगठन के समस्त पत्रकारगण पत्रकारिता की छवि खराब करने वाले तथाकथित पत्रकारों के संबंध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मुलाकात की गई।जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गाजीपुर,पत्रकार एसोसिएशन के संज्ञान में लगातार इस तरह की बात आ रही है कि अपने को पत्रकार कहने वाले लोग,सरकारी निजी अस्पताल सरकारी,प्राइवेट शिक्षण,संस्थाओं व सरकारी कर्मचारी जैसे शिक्षक डॉक्टर,सफाई कर्मी,ब्लॉक कर्मी,कोटेदार,प्रधान, थानेदार,मेडिकल स्टोर,पैथोलॉजी लैब,अल्ट्रासाउंड सेंटर आदि के यहां पहुंचकर पत्रकारिता की हनक दिखाकर उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एसोसिएशन के इस पत्र का संज्ञान लेते हुए सभी कार्यालय अध्यक्षों को इससे संबंधित एक पत्र जारी कर दिया है जिसमें कहा गया है कि गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पत्र का संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें।गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी द्वारा जारी किये इस पत्र के लिये उनको धन्यवाद दिया है।पत्रकारिता की छवि खराब करने वाले ऐसे तथाकथित पत्रकारों की वजह से वास्तविक रूप से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की छवि आमजन में खराब हो रही थी।एसोसिएशन के इस कदम से पत्रकारिता की छवि समाज में खराब करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर लगाम लगेगा।तथा उनके खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई भी तय होगी।