ग़ाज़ीपुर

यह जत्था बलिदानी है गाजीपुर का पानी है के तर्ज पर शहादत दिवस सम्पन्न

बलिदानी हरेंद्र यादव की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

गाजीपुर।मरदह‌ ब्लाक क्षेत्र के देऊपुर गांई गांव स्थित शहीद पार्क में जम्मू कश्मीर के उरी आतंकी हमले में‌ सन् 2016 में शहीद हुए सेना के जवान हरेंद्र यादव की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।बलिदानी हरेंद्र यादव की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।बलिदानी हरेंद्र यादव के द्वारा राष्ट्रहित में किए गए बलिदान की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रहित में शहादत से बड़ा कोई कार्य नही है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जंगीपुर विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव ने कहा कि हरेंद्र यादव ने सेना में नौकरी के दौरान देश की हिफाजत में अपना प्राण न्योछावर किया है।यह राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किया गया बलिदान देश सदियों तक याद रखेगा।सदर विधायक जयकिशुन साहू ने कहा कि शहीद हरेंद्र यादव से सदैव नौजवानों को राष्ट्र एवं समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहेगी।ऐसे माता-पिता धन्य है जिनके पुत्र राष्ट्र के लिए बलिदान देने जैसा गौरवमयी कार्य करने का अवसर प्राप्त करते है।पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव ‌ने कहा कि मां भारती के सेवा में अपने प्राणों की आहुती देने वाले वीर जवानों की वजह से देश के सीमाएं व यहां के लोग सुरक्षित है।किसी भी रूप में देश सेवा में अपने बलिदान को देने वाले जवानों की शहादत जाया नहीं जाती है।देश पर मर मिटने वाले जवान पूरे देश के गौरव और सपूत है वह किसी जाति धर्म के नहीं है।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बलिया रामेश्वर पाण्डेय,सुरेन्द्र यादव पंथी,वरिष्ठ सपा नेता रामाधार यादव, ग्राम प्रधान शिवनारायण यादव,जयप्रकाश यादव, युवा सपा नेता भगवान यादव,रामकरन यादव,नागेंद्र यादव,लालजी यादव, राधेश्याम यादव प्रधान,डॉ विनय कुमार यादव प्रधानाचार्य,नकुल यादव,अवधेश यादव,राजीव यादव राजू,चंद्रशेखर यादव,मुलायम यादव, बलवंत यादव,शिवकुमार यादव मामा, कैलाशनाथ यादव सपा ब्लाक अध्यक्ष,रामदरश यादव,उपेन्द्र यादव,रविन्द्र यादव,रामविलास यादव,निर्मल यादव,जयहिंद यादव,छांगुर यादव,बिरहा गायक धर्मेंद्र सोलंकी,सुरेन्द्र यादव,रामविजय यादव प्रधान,विनोद यादव, शहीद की माता प्रभावती देवी,पुत्र राज व रोहित,पत्नी निर्मला देवी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान माया यादव व संचालन संदीप यादव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button