सौरभ,सबुआ मोड़ पर नाली का पानी सड़क पर लगने से 50 गांव के लोगो को आवामन करने में हो रही है परेशानी
सौरभ,सबुआ मोड़ पर नाली का पानी सड़क पर लगने से 50 गांव के लोगो को आवामन करने में हो रही है परेशानी

नंदगंज गाजीपुर।बाजार से सौरम,सबुआ गांव को जाने वाली सड़क के मोड़ पर नाली का पानी बहवाने से वहां पर गंदा पानी इकट्ठा हो जाने से लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिससे उक्त मार्ग पर लोहटिया तक सड़क भी खराब हो गई है।इक्ट्ठा पानी में से आने जाने पर आए दिन लोग भी गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। सौरम ,सबुआ रोड पर कई इंग्लिश व हिंदी मीडियम शैक्षणिक संस्थाएं संचालित होती हैं और उस मार्ग से 50 गांव के लोगो का आना जाना लगा रहता है।सड़क पर बह रहे पानी से विद्यार्थियों को भी आने जाने में भी परेशानी होती है।सौरम के पूर्व प्रधान रामकुवर चौहान ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सौरम,सबुआ मोड़ पर लग रहे पानी की निकासी की अविलंब व्यवस्था कराने के साथ ही सौरम लोहटिया तक खराब सड़क की मरम्मत कराया जाय जिससे उस मार्ग से 50 गांव के लोगो को आवागमन करने में असुविधा का सामना न करना पड़े।