रविंद्र प्रसाद मौर्य सहायक अध्यापक पी एम श्री कंपोजिट स्कूल मरदह राजधानी में हुए सम्मानित
रविंद्र प्रसाद मौर्य सहायक अध्यापक पी एम श्री कंपोजिट स्कूल मरदह लखनऊ में हुए सम्मानित
गाजीपुर।शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टीचर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा लखनऊ में राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन सोमवार किया गया।कार्यशाला में देश की 12 राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।जिसमें मरदह ब्लाक के रविंद्र प्रसाद मौर्य सहायक अध्यापक पी एम श्री कंपोजिट स्कूल मरदह ने भी कार्यशाला में प्रतिभाग किया तथा अपने नवाचार की प्रस्तुति की।अपने नवाचार के लिए इन्हें शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स एजुकेशन के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। रविंद्र प्रसाद मौर्य जनपद से एकमात्र प्रतिभागी थे।इनके आईसीटी के नवाचारों से विद्यार्थी काफी लाभांवित होते हैं।विद्यार्थियों के साथ-साथ यह अपने सहयोगियों एवं पूर्व छात्रों का भी सहयोग करते हैं।इनके इन्हीं प्रयासों को देखते हुए इंस्पायर मानक अवार्ड,राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा,राष्ट्रीय आविष्कार अभियान जैसे योजनाओं का इन्हे ब्लॉक स्तरीय नोडल बनाया गया है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टीचर्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार ने किया था।अपने विद्यालय के सहायक अध्यापक रविन्द्र प्रसाद मौर्या के सम्मानित होने पर प्रधानाध्यापिका सत्यवती मौर्य,अंजली कन्नौजिया,सीमा रानी,उपेन्द्र कुमार,रजनी सिंह, राजेश भारती,दुर्गा प्रसाद सिंह,माया सिंह,दुर्गेश कुमारी, अनामिका गुप्ता,रानी दूबे,प्रीति कुशवाहा,ने प्रसन्नता व्यक्त किया।