खेल
18 सितम्बर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सुलेमापुर देवकली गांव में
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 सितम्बर को

गाजीपुर।मरदह।आगामी 18 सितम्बर दिन बुधवार सुबह आठ बजे से शिवशक्ति क्लब विराट कबड्डी डे नाइट प्रतियोगिता का आयोजन सुलेमापुर देवकली महाहर धाम परिसर में किया गया है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली विजेता प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाली टीम को नकद धनराशि का पुरस्कार एवं शील्ड सहित मैन ऑफ द मैच को साइकिल पुरस्कार दिया जाएगा।इस आशय की जानकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता एवं ग्राम प्रधान शिवलाल यादव संयुक्त रूप से दिया।