ग़ाज़ीपुर

ट्रेन चालक की सूझबूझ से बाल-बाल बची स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

अप स्वतत्रंता सेनानी एक्सप्रेस गाजीपुर घाट स्टेशन पर बाल-बाल बची

गाजीपुर।निशान्त कुमार सिंह पुत्र कन्हैया लाल सिंह (जेई/ पीवे/ गाजीपुर सीटी निवासी चौखाखास थाना भुड़कुडा जनपद गाजीपुर उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 16.9.2024 को गाडी संख्या 12561 अप स्वतत्रंता सेनानी एक्सप्रेस गाजीपुर घाट स्टेशन से गाजीपुर सीटी स्टेशन के लिए आ रही थी कि जमानियाँ रेलवे ओबरब्रिज के नीचे कि0मी0 सं0 126/31-33 के मध्य गाडी के चालक द्वारा गार्ड रेल व रंनिंग रेल लाईन के मध्य एक लकडी का टुकडा खडे अवस्था मे देख इमरजेन्सी ब्रेक लगाने के बाद भी उक्त लकडी के टुकडा इंजन मे फँसकर रगड़ खाते हुए करीब 400 मीटर आगे तक चले जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 456/2024 धारा 125/285 बी0एन0एस0 व 150/153 रेलवे एक्ट 1989* बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । इस अवसर पर श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के साथ क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी जीआरपी मय रेलवे पुलिस बल द्वारा मौका मुआयना किया गया तथा सम्बन्धित थाने द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button