ग़ाज़ीपुर

ऑल टीचर्स इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट रहने की आवश्यकता

ऑल टीचर्स इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट रहने की आवश्यकता

मरदह गाजीपुर।स्थानीय ब्लाक संसाधन के परिसर में अटेंवा एन एम ओ पी एस इंडिया के आवाहन पर निजीकरण देश के लिए घातक विषय पर ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें संगठन की मजबूती पर बल देते हुए मंडल अध्यक्ष मार्कंडेय यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए ऑल टीचर्स इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट रहने की आवश्यकता है।अटेवा पेंशन बचाओ मंच राष्ट्रीय पदाधिकारियों के निर्देश पर चल रहा है।शिक्षक व कर्मचारियों को सिर्फ ओपीएस चाहिए जिसके लिए संघर्ष जारी रहेगा।जिला महामंत्री मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें आपसी भाईचारे से मिलकर अपने कर्तव्य को ईमानदारी पूर्वक पूरा करते हुए अपनी मांगों के प्रति जागरूक होकर लड़ाई जारी रखने की आवश्यकता है।जिलाध्यक्ष सरफराज खां ने सभी लोगों लामबंद करते हुए कहा कि आगामी 26 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर बाइक रैली आयोजन किया गया जो विकास भवन से‌ चल कर सरजू पाण्डेय पार्क में सभा के दौरान सीएम व पीएम के नाम पुरानी पेंशन बहाली के लिए पत्रक दिया जाएगा।जिसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें शिक्षक।इस मौके प्रीति सिंह,डॉ विरेंद्र यादव,विनय उपाध्यक्ष,महेन्द्रनाथ यादव, शिवशंकर कुशवाहा, राजीव सिंह,दुर्गा प्रसाद सिंह,‌ओमकार यादव,अनिल यादव,राजेश भारती,अश्विनी गुप्ता,प्रभांस कुमार,वेद पाण्डेय,जगदीश,पियूष यादव,राजेश यादव, अभिमन्यु सिंह,रूपा गुप्ता,अजय भारद्वाज,आदि मौजूद रहे।अंत में सर्वसम्मति से ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद पर उपेंद्र कुमार,महामंत्री  प्रदीप सिंह,उपाध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा व सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष अवनीश मिश्रा,संगठन मंत्री त्रिलोकी पासवान व विभूति कुमार,संयुक्त मंत्री विवेक विक्रम प्रसाद,ब्लॉक अध्यक्ष महिला विंग रजनी सिंह,उपाध्यक्ष सीमा सिंह व मेनका कुमारी चुना गया।जिलाध्यक्ष सरफराज खान ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन करते हुए नयी जिम्मेदारी सौंपी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button