ग़ाज़ीपुर

बेटी सजिदा बानो ने अब्बू उठिए अब्बू उठिए कहकर बेहोश हो गई

भारत माता की जय,जयघोष के साथ पूरा माहौल राष्ट्रमय हो गया

बिरनो गाजीपुर।थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान अजीम अली उर्फ जोखू‌‌ 52 वर्ष का दिल्ली के वंकटेश्वर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बीते शनिवार को आक्समिक निधन हो गया।जवान का पार्थिव शरीर रविवार को सुबह 11 बजे पैतृक गांव ससम्मान के साथ पहुंचा जहां भारत माता की जय,जयघोष के साथ पूरा माहौल राष्ट्रमय हो गया।क्षेत्रीय युवाओं की टोली ने एनएच 31 डाड़ीकला टोल प्लाजा से जवान‌ के सम्मान में तिरंगा यात्रा के साथ बिरनो,दिदोहर,कहोतरी होते हुए उनके पैतृक गांव फत्तेपुर पहुंचें।रास्ते में जवान के पार्थिव पर जंगीपुर विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव,पूर्व सैनिक मेवा यादव,वर्तमान सैनिक लालजी यादव,सुभाष यादव,समाजसेवी नकुल यादव,प्रमोद यादव,जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव,चंद्रबली यादव,ने पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।जवान अजीम उर्फ जोखू 1991 में सीआरपीएफ 95 बटालियन में एसएआई के पद पर कार्यरत थे।वर्तमान में वह जम्मू में तैनात रहे जो बीते लगभग बीस दिन से गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे।जिनका दिल्ली में स्थित वंकटेश्वर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया।जवान के तीन पुत्र और दो पुत्री भी है उन्होने अपनी शिक्षा दीक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से लेकर इंटर कॉलेज से ग्रहण किया था।शव घर पहुंचते ही जवान की पत्नी साईमा बानो सहित पुत्र शाहिद व सद्दाम, इनामुलहक और पुत्रियों सबिना बानो व साजिदा बानो सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।जवान की पत्नी ने विलाप में जब कहा कि मैं भी आपके साथ चलूंगी तो वही बेटी सजिदा बानो ने अब्बू उठिए अब्बू उठिए कहकर बेहोश हो गई।जिसके बाद लोगों की आंखे नम हो गई। जवान के पार्थिव शरीर को शेरे मुनीयल गार्ड के द्वारा सलामी भी दिया गया।पार्थिव शरीर को गांव के बगल में कब्रिस्तान में दफनाया गया।इस मौके पर 95 बटालियन सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक वाराणसी के अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जवान के परिजन को राजकीय सम्मान के तहत कर्मिक सहायता राशि प्रदान की गई है। अन्य जो भी सुविधा होगी वह शासन के द्वारा और विभाग के द्वारा निर्गत की जाएगी।इस मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एसएन राय,थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा, ग्राम प्रधान सिंधु देवी,शिवकुमार जायसवाल,बलवंत यादव पहलवान, जनार्दन राम,वीरेंद्र यादव,सुभाष पहलवान,चंचल पहलवान, रामनिवास यादव कवि,मटरू यादव,भोला पासवान,राजेंद्र यादव,रामदरश यादव,रामआशीष यादव,राजेंद्र यादव,शैलेश यादव जिला पंचायत सदस्य सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button