कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार
कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार
गाजीपुर।थाना कोतवाली,गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिंचाई विभाग चौराहे पर स्थित दुकान पर कार्यरत अभियुक्त, शशिकान्त पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी तुलसी सागर कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के साथ मिलकर अपने उक्त नम्बर को कूट रचित करके आ0 न0 62 का रकबा 0.2040 हे0 से बढाकर 0.60 हे0 कर के फर्जी मुहर लगाकर प्रमाणित करते हुये कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने विद्यालय स्व0 सिंहासन सिंह इण्टर कालेज भड़सर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर की इण्टर मीडिएट मानविकी वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता हेतु आवेदन करने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 452/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) बीएऩएस बनाम अभय सिंह आदि के विरुद्ध पंजीकृत हुआ । दिनांक 15.09.2024 को बड़ी बाग चुंगी पर चेकिंग के दौरान उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अभय सिंह पुत्र श्री केशव सिंह निवासी भड़सर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर 2. शशीकान्त पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 तुलसीसागर कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को समय 12.30 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता*
1. अभय सिंह पुत्र श्री केशव सिंह निवासी भड़सर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर उम्र 43 वर्ष
2. शशिकान्त पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 तुलसीसागर कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 44 वर्ष
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –*
1. मु0अ0सं0 452/2024 धारा318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) बीएऩएस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद- गाजीपुर ।
2. उ0नि0 राजकुमार शुक्ल थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
3. का0 धीरेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद- गाजीपुर ।