अंतर्राष्ट्रीय

दर्शनार्थियों को टेलर से रौंदने वाला हुआ गिरफ्तार

अनियंत्रित चालक के लापरवाही से नौ लोगों की हुई दर

गाजीपुर।थाना नंदगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 28/2025 धारा 281, 125(A), 125(B), 106, 324(4) BNS से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 31.01.2025 को जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ से स्नान करके एक पिकप बोलेरो मैक्स रजिस्ट्रेशन नं0 UP53JT0756 से कुल 24 श्रद्धालु गण स्नान करके अपने निवास स्थान जनपद गोरखपुर को जा रहे थे कि थाना नन्दगंज के ग्राम रेवसा पेट्रोल पम्प के पास श्रद्धालुओ से भरी पिकप वाहन में अज्ञात टेलर वाहन से टक्कर हो जाने के उपरान्त पिकप वाहन में सवार कुल 09 श्रद्धालुओं की टेलर की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गयी थी।जिसके सम्बन्ध में मृतक के परिजन द्वारा लिखित तहरीर देकर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 28/2025 धारा 281, 125(A), 125(B), 106, 324(4) BNS* में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।जिसमें वांछित अभियुक्त कों थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर फतेहउल्लाहपुर से अगस्ता को जाने वाली मार्ग स्थित तिराहा बहद ग्राम बहादीपुर से अमृत लाल पुत्र शंकर पाल निवासी ग्राम रेक्सा कला पो0 दाढ़ीराम दरही थाना मडिहान जनपद मिर्जापुर को मय घटना में प्रयुक्त टेलर वाहन संख्या UP53HT3591 सहित आज दिनांक- 02.02.2025 को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-* अमृत लाल पुत्र शंकर पाल निवासी ग्राम रेक्सा कला पो0 दाढ़ीराम दरही थाना मडिहान जनपद मिर्जापुर
*बरामदगी का विवरण-* घटना में कारित करने वाली टेलर वाहन संख्या UP53HT3591
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार थाना नन्दगंज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button