स्वच्छ देशों में शामिल करने के लिए हमें सर्वप्रथम स्वयं को स्वच्छता के प्रति जागरुक बनाना होगा
स्वच्छ देशों में शामिल करने के लिए हमें सर्वप्रथम स्वयं को स्वच्छता के प्रति जागरुक बनाना होगा
छत्तीसगढ़।“स्वच्छता ही सेवा अभियान”सुनील भवर, कमाण्डेंट 231 बटालियन के नेतृत्व में शनिवार को वाहिनी द्वारा “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर श्री सुनील भवर, कमाण्डेंट द्वारा जवानों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया और अपने संक्षिप्त संबोधन में जवानों को बताया कि आज कल प्लास्टिक कचरा हमारे पर्यावरण को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है इसलिए इसका निपटान वैज्ञानिक तरीकों से किया जाना आवश्यक है ताकि हमारे आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण संबंधी दुष्प्रभावों का सामना न करना पड़े तथा हमें अपने देश को स्वच्छ देशों में शामिल करने के लिए हमें सर्वप्रथम स्वयं को स्वच्छता के प्रति जागरुक बनाना होगा।संक्षिप्त संबोधन के उपरांत सुनील भवर,कमाण्डेंट द्वारा वाहिनी प्रांगण में उपस्थित जवानों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ दिलाई गई तथा उन्हें इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 231 वाहिनी केरिपुबल द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत कैम्पस के अलावा जगदलपुर-गीदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहिनी के जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ताकि स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा सके।इस अवसर पर वाहिनी के श्री सत्य नारायण तंवर,द्वितीय कमान अधिकारी,डॉ.सुब्रता मण्डल, मुख्य चिकित्साधिकारी,मुकेश कुमार चौधरी,उप कमाण्डेंट, प्रताप कुमार बेहेरा,उप कमाण्डेंट तथा वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहें।