सफाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत के खिलाफ किया प्रदर्शन
सफाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत के खिलाफ किया प्रदर्शन
गाजीपुर।मरदह गांव के छोटका मरदह में स्थित रामलीला मैदान परिसर में लंबे समय से सफाई न होने से परिसर में गन्दगी के अंबार एवं झाड़ियों की सफाई न होने से आक्रोशित रामलीला कमेटी के सदस्यों ने एडीओ पंचायत मरदह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं चेतावनी दी कि यदि तत्काल सफाई नही करायी गई तो खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया की ग्राम प्रधान सचिव से कहने के बाद भी सफाई न होने से एडियो पंचायत मरदह से एक सप्ताह से अधिक समय से बार -बार निवेदन किया गया फिर भी सफाई का कार्य नही कराया गया है।रामलीला का इस परिसर में आयोजन होना है इसके अलावा गांव में विभिन्न स्थानो पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है।आरोप लगाया कि एडीओ पंचायत के मिलीभगत से सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर नही आते है।घर बैठकर वेतन ले रहे है ।जिससे कहि भी सफाई नही की जा रही है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वरुण सिह ,सन्दीप सिह,सतीश गुप्ता, आशुतोष यादव,सूरज विश्वकर्मा,रुद्र प्रताप सिंह,वीरेंद्र यादव ,अमन पासवान,सत्यम सिंह,राजेश कुमार,अभिराज सिंह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता,हरेंद्र यादव,जनार्दन शर्मा आदि रहे।इस बाबत एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह से पूछने पर बोले कि शीघ्र ही रामलीला मैदान की सफाई करवा दी जाएगी।