ग़ाज़ीपुर

‌जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सत्यदेव कॉलेज को एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की मिली मान्यता  

पूर्वांचल के प्रतिष्ठित सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस को बार काउंसिल आफ इंडिया ने LLB पाठ्यक्रम की मान्यता दी

गाजीपुर।सत्यदेव कॉलेज को एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की मान्यता मिली।पूर्वांचल के प्रतिष्ठित सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस को बार काउंसिल आफ इंडिया ने LLB पाठ्यक्रम की मान्यता देकर के गाजीपुर जनपद के शहर के निकट न्यायिक सेवाओं को करने के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान किया है।सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने यह बताया की एलएलबी की मान्यता मिलने से समाज की बेरोजगारी दूर होगी लोग अधिवक्ता बनेंगे,जज बनेंगे,न्यायिक सेवाओं के लिए कानूनी सलाहकार बनेंगे।भारतवर्ष में लगातार प्रगति के रास्तों में एलएलबी का महत्व लगातार बढ़ रहा है।सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर में सभी मानक पूर्ण है।मान्यता के मिलते ही, विद्यार्थियों के प्रवेश का शुभारंभ कर दिया गया है।जितना जल्द हो सके आप एलएलबी पाठ्यक्रम में सत्यदेव कॉलेज में पहुंचकर के प्रवेश कर लें।किसी भी तरह की सुविधा के लिए 7704905303 और 7704905302 यह दो मोबाइल नंबर विद्यार्थियों अभिभावकों और सभी के लिए जारी किए गए हैं।डॉ सानंद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त किए हुए आज गाजीपुर की जनता का स्वागत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button