बंगला देश में संकट के दौर से गुजर रहे हिन्दू भाईयो के रक्षा निमित्त द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक 11 अगस्त को
बंगला देश में संकट के दौर से गुजर रहे हिन्दू भाईयो के रक्षा निमित्त द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक 11 अगस्त को

मऊ।बंगला देश में संकट के दौर से गुजर रहे हिन्दू भाईयो के कल्याणार्थ जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा 11 अगस्त रविवार को नगर के हनुमान घाट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक पूजन का आयोजन किया गया है। इस अनुष्ठान के माध्यम से संकट के दौर से गुजर रहे सनातनियों के मंगल के लिए प्रार्थना की जाएगी। जिसका निर्णय गुरुवार को जायसवाल समाज सेवा समिति की बैठक में लिया गया।जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर जायसवाल ने बताया कि लोक कल्याण भाव से जायसवाल समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रावणी पूजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष बांग्लादेश में उपद्रवियों द्वारा हिन्दू भाइयों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए उनके मंगल कामना हेतु भगवान शिव का रुद्राभिषेक पूजन किया जाएगा। समाज के संस्थापक अध्यक्ष कैलाशचंद जायसवाल ने बताया कि काशी के प्रकांड वैदिक विद्वानों के आचार्यत्व में मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बनाकर द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक पूजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से सभी सनातनियों के रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी। प्रातः 9:00 बजे से शुरू होकर अपराह्न 3:00 तक चलने वाले इस अनुष्ठान में गंगाजल, दूध, गन्ने का रस व कुशा जल से अलग-अलग अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया है।इस बैठक में प्रमुख रूप से युवा जिलाध्यक्ष प्रतीक जायसवाल, मुन्ना जी जायसवाल, श्रीराम जायसवाल, पीयूष जायसवाल, प्रवीण जायसवाल “पल्लन बाबू”, संतोष जायसवाल, गौरव जायसवाल, अमित जायसवाल, नीरज जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, आशीष जायसवाल, विक्रांत जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।