कोटेदार पर पूर्ति निरीक्षक बिरनो की मिलीभगत से मृतकों के नाम पर राशन वितरण दिखाकर बंदरबाँट का आरोप
कोटेदार पर पूर्ति निरीक्षक बिरनो की मिलीभगत से मृतकों के नाम पर राशन वितरण दिखाकर बंदरबाँट का आरोप
मरदह गाजीपुर।ब्लाक के पलिया ग्राम पंचायत के कोटेदार द्वारा पूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के मृतकों के नाम पर राशन की बन्दर बाँट करने का आरोप फर्जी नामो की सूची के साथ गांव निवासी सुनील राय ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को पूर्व में प्रार्थना पत्र दिया था। जिलाधिकारी को पुनः प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि प्रार्थना पत्र देने के एक दिन बाद सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक बिरनो द्वारा ऐसे फर्जी यूनिट के लोगों का नाम लिस्ट से काटकर अभिलेखों से सबूत नष्ट किया गया है कोटेदार को बचाने का प्रयास किया जा रहा है ।अब तक लम्बे समय से किए जा रहे गबन पर कोई कार्यवाही नही की गयी हैं। पूर्ति निरीक्षक सहित सम्बन्धित कोटेदार के इस प्रकरण की जांच कर कार्यवाही हेतु सुनील राय ने जिलाधिकारी को दिए पत्र पर जिलाधिकारी गाजीपुर ने एसडीएम गाजीपुर एवं डीएसओ को प्रकरण की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।इस बाबत पूर्ति निरीक्षक बिरनो गोविन्द सिह से पूछने पर बताया कि प्रकरण संज्ञान में आने के बाद लगभग 50 यूनिट का नाम हटाया गया है।प्रकरण की जांच की जा रही है।