बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों की दिन-रात की मेहनत से मिल पा रही है क्षेत्र वासियों को बिजली
बरसात की रात में जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी
नंदगंज गाजीपुर।बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों की दिन-रात की मेहनत से क्षेत्र वासियों को बिजली मिल पा रही है जर्जर तार के वजह से आए दिन तार टूटने की शिकायत गांव-गांव से मिल रही है जिसको संविदा कर्मचारी जाकर ठीक कर रहे हैं।बृहस्पतिवार की रात को 33 हजार केवी पर बरौली के पास बास गिर जाने के कारण बिजली ना आने के कारण क्षेत्र के लोगों ने तत्काल बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी लक्ष्मीनारायण पटेल, शाहरुख, इरफान, मन्नू, को जानकारी दी।नंदगंज पावर हाउस के बिजली विभाग का कार्य कर अपने घर जा रहे संविदा कर्मचारियों ने वापस आकर तत्काल बरौली में जाकर गिरे हुए बास को हटाकर 33 हजार केवी की बिजली को रात में दुरुस्त किया तब जाकर बृहस्पतिवार को रात में 9:30 बजे बिजली क्षेत्र के लोगो को मिल सकी तब जाकर लोगो ने बरसात की उमस भरी गर्मी से निजात मिली।नंदगंज बाजार में जर्जर हो चुके तार के कारण नंदगंज की आधी बाजार की बिजली लो वोल्टेज रही जिसकी जानकारी लोगों ने फिर से उन्ही बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी लक्ष्मी नारायण पटेल, शाहरुख ,इरफान, मन्नू, को दी रात भर मेहनत कर चुके संविदा कर्मचारियों ने फिर से शुक्रवार को जगह जगह जाकर बिजली के एल टी तार को ठीक किया तब जा कर नंदगंज और आसपास के क्षेत्र के लोगों को बिजली मिल सकी।नंदगंज क्षेत्र के लोगो ने बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि इन कर्मचारियों की ही दिन रात की मेहनत से लोगो को बिजली मिल पा रही है बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी दिन-रात बरसात गर्मी में लगातार मेहनत कर अपनी जान की परवाह न करते हुए बिजली विभाग द्वारा बिगड़ रही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करते हैं।