राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिला प्रमाण पत्र

प्रमुख सचिव सूचना ने वितरित किया प्रमाण पत्र,कहा पत्रकार हितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध

समारोह में पत्रकार कल्याण कोष, स्वास्थ्य, पेंशन और लघु व मध्यम समाचार पत्रों के आर्थिक संकट की मांग उठाई गई

लखनऊ।उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को शुक्रवार दिन जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।लोक भवन में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद,निदेशक शिशिर व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहीस सिंह शामिल हुए।प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने अत्यधिक समय से लंबित पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।प्रमुख सचिव ने कहा कि समिति की जो भी अन्य मांगे हैं उसे सूचीबद्ध कर लिखित रूप से अवगत कराएं।पत्रकारों हितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।चुनाव समिति के शरत प्रधान, वीरेन्द्र सक्सेना व सुरेश बहादुर सिंह ने भी सभी निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी और सचिव भारत सिंह ने वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन दिए जाने की मांग रखी। पत्रकार कल्याण कोष की मांग के तहत पत्रकारों के स्वास्थ्य कोष की माँग की गई।समिति के सचिव भारत सिंह ने कहा कि लघु व मध्यम समाचार पत्र आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।सरकार उन्हें निमानुसार विज्ञापन जारी कर आर्थिक संकट से उबरने में मदद करें। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्य रूप से समिति के निर्वाचित उपाध्यक्ष आकाश शेखर शर्मा, अविनाश, चंद्र मिश्रा, राघवेंद्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, संयुक्त सचिव विजय कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार सैनी, नीता देवी मिश्रा और कार्यकारिणी सदस्यों में दिलीप सिन्हा, रितेश सिंह, शेखर पंडित, अब्दुल वहीद, नवेद शिकोह, वेद प्रकाश दीक्षित, भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रेनू निगम, सतेंद्र राय उपस्थित थे। इस समारोह में दो निर्वाचित सदस्य शबीहुल हसन और सुयश मिश्रा शहर से बाहर रहने की वजह से उपस्थित नहीं हो सके, जिनका प्रमाण पत्र सचिव भारत सिंह ने हासिल किया।कार्यक्रम में चुनाव समिति के सदस्य डा. कलानिधि मिश्र, विजय उपाध्याय, डा. सुल्तान शाकिर हाशमी, डा. नासिर खान, नायला किदवई, आसिफ रज़ा जाफरी, शाश्वत तिवारी, डा. अशोक यादव, आलोक द्विवेदी और इं. गंगेश मिश्रा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button