सैदपुर पुलिस का सराहनीय कार्य कुंभ मेले में बिछड़ी महिला को मिलाया
अमृत स्नान के दौरान संगम तट से अपने परिवार से बिछड़ी महिला को सकुशल उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द

गाजीपुर।थाना सैदपुर पुलिस का सराहनीय कार्य,महाकुम्भ प्रयागराज में अमृत स्नान के दौरान संगम तट से अपने परिवार से बिछड़ी महिला को सकुशल उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द। 29.01.2025 को शाम करीब 7 बजे एक महिला जो अपना नाम सुनीला देवी पत्नी रुद्रानन्द झा निवासी ग्राम रामनगर बेला थाना श्रीनगर जनपद मधेपुरा बिहार राज्य बता रही थी जो महाकुम्भ प्रयागराज अमृत स्नान के दौरान संगम तट से भगदड़ के दौरान अपने परिवार से बिछड़ गयी थी ,जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति जो गाजीपुर का निवासी है के द्वारा थाना सैदपुर पर लाया गया था । जिस सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक सैदपुर द्वारा बिहार राज्य पुलिस थाना श्रीनगर जनपद मधेपुरा से सम्पर्क करते हुये उपरोक्त महिला के परिजनो से सम्पर्क किया गया । तत्पश्चात उपरोक्त महिला को थाना स्थानीय के म0का0 रोली , व म0हे0का0 नम्रता सोनकर के निगरानी मे सकुशल बैठाया गया व भोजन व कम्बल कि व्यवस्था कि गयी । दिनांक 30.01.2025 को महिला के परिजन पति रुद्रानन्द झा , पुत्र राजेश झा व अन्य सगे संबंधी थाना स्थानीय पर आये व गुमशुदा महिला उपरोक्त सुनीला देवी को सकुशल अपने साथ अपने घर ले गये, परिजनों द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल पाकर थाना सैदपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।
*सहयोगी टीमः-*
01.प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह
02.उ0नि0 धनन्जय मिश्रा
03.म0हे0का0 नम्रता सोनकर
04.म0का0 रोली अग्रहरी