ग़ाज़ीपुर

शारदा ज्योति समाज के तत्वावधान में “दिब्यांजु संग्रह दीपांजू ” चयन प्रतियोगिता सम्पन्न

शारदा ज्योति समाज के तत्वावधान में "दिब्यांजु संग्रह दीपांजू " चयन प्रतियोगिता सम्पन्न

गाजीपुर।शारदा ज्योति समाज के तत्वावधान में “दिब्यांजु संग्रह दीपांजू ” चयन प्रतियोगिता के प्रथम चरण कि सुलेख, ग्रीष्मकालीन पोस्टर,आर्ट & क्राफ्ट प्रतियोगिता पूर्वनिर्धारित समयानुसार आज दिनांक एक सितम्बर 2024दिन रविवार को द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कालोनी बड़ीबाग लंका गाजीपुर में आयोजित की गयीं l जिसमे भाग लेने वाले विद्यालयों में क्रमशः आर्यन पब्लिक स्कूल, मार्टर मेमोरियल स्कूल, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर गाजीपुर, सेंट जांस स्कूल तुलसीसागर गाजीपुर,शहफैज पब्लिक स्कूल मियापुरा गाजीपुर राजपब्लिक स्कूल मिश्रबाजार गाजीपुर , द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर ,कम्पोजिट विद्यालय सुभाषनगर गाजीपुर ,राजकीय बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर सरस्वती विद्या मन्दिर रायगंज गाजीपुर ,रामदूत इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर ,गौरीशंकर पब्लिक स्कूल गाजीपुर , डिवाइन हार्ट पब्लिक स्कूल अगस्ता सलामतपूरा गाजीपुर, डालिम्स सनबीम स्कूल गाजीपुर , डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल गाजीपुर आदि ग्रामीण एवं शहरी विद्यालयों ने सहर्ष भाग लिया, जिसमे, ग्रीष्मकालीन पोस्टर प्रतियोगिता शीर्षक ” दिव्यांजु प्रतिभा दीपांजू ” प्रतियोगिता (कनिष्ठ ,ज्येष्ठ , वरिष्ठ वर्ग) का परिणाम इस प्रकार रहा——प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कालोनी बड़ीबाग लंका गाजीपुर की कुमारी श्रेया पाण्डेय प्रथम,आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर गाजीपुर की कुमारी सौम्या गौतम द्वितीय एवं मार्टर मेमोरियल स्कूल जंगीपुर गाजीपुर की कुमारी आलिया जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं इसी विद्यालय की कुमारी रिया कुशवाहा आदि ने प्रशंशित स्थान प्राप्त किया l
आर्ट & क्राफ्ट – शीर्षक पूजा की थाली (कनिष्ठ ,ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग) में डिवाइन हार्ट पब्लिक स्कूल अगस्ता सलामतपुर गाजीपुर कुमारी साक्षी एवं आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर गाजीपुर की कुमारी निर्जला कुशवाहा जी ने संयुक्त रूप से प्रथम राजकीय बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर की कुमारी आलिया फात्मा द्वितीय डेफोडिल्स,रामदूत इण्टरनेशनल स्कूल गाजीपुर की कुमारी श्वेता देव ,प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल गाजीपुर की कुमारीआद्याकृष्ण,एवं गौरीशंकर पब्लिक स्कूल गाजीपुर की कुमारी सृष्टि श्रीवस्तवा आदि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया l डालिम्स सनबीम स्कूल गाजीपुर की कुमारी आभा गुप्ता,डिफोडिल्स पब्लिक स्कूल गाजीपुर की कुमारी रिद्धि दुबे, प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कालोनी बड़ी बाग लंका गाजीपुर के अनमोल कुमार ,यांशी सिंह, तन्मय चौहान आदि जी ने प्रशांशित स्थान प्राप्त किया l निर्णायक मण्डल में सम्मानित अर्चना कुमारी प्रधानाचार्य सनबीम स्कूल महाराजगंज प्रियंका यादव जी ,श्रीमती अनीशा सिंह जी श्रीमती प्रियंका लोनकर जी एवं ललिता विश्वकर्मा आदि जी रही l परिणाम की घोषणा संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर अरविन्द जी ने किया l कार्यक्रम को सफल बनाने मेंजनपद के सभी सम्मानित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, गुरुजन , अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा एवं प्रतिभावान बच्चों का प्रदर्शन अतिसराहनीय दर्पण देख संस्था परिवार उन सभी का आभार ब्यक्त करती है l सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था के दीपांजू समारोह( नव वर्ष )में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा l संस्था द्वारा आगामी सभी प्रतियोगिता अक्टूबर माह अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार ही होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button