ग़ाज़ीपुर
नंदगंज थाने के पास स्थित दुर्गा पंडाल को सब से सुंदर रूप देने में जुटे कारीगर
नंदगंज थाने के पास स्थित दुर्गा पंडाल को सब से सुंदर रूप देने में जुटे कारीगर
नंदगंज गाजीपुर।नंदगंज थाने के गेट के पास स्थित मां दुर्गा पूजा के पंडाल को सब से ऊंचा और सुंदर रूप देने में जुटे हुए हैं कारीगर।मां दुर्गा पूजा पंडाल की स्टेशन चौराहे के कारीगर दिन रात मेहनत कर के अभी से पंडाल बनाने में लगे हुए हैं।ज्ञात हो कि हर साल की तरह इस साल भी स्टेशन चौराहे पर थाने के पास स्थित मां दुर्गा पूजा की प्रतिमा स्थापित की जाती है और नवरात तक मां दुर्गा पूजा की आरती की जाती हैं।इसी को लेकर बाजार में जगह जगह पंडाल बनाने का कार्य अभी से दिन रात जोर शोर से कारीगर कर रहे हैं ताकि सब से ऊंचा और सुंदर पंडाल का रूप हो स्टेशन चौराहे के आस पास के लोग भी कारीगरों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।