खेल

कुश्ती गांव की अनमोल धरोहर है:शैलेश यादव जिला पंचायत सदस्य

माता भगवती इण्टर कॉलेज के इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष के छात्रों ने मंडल स्तरीय व जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीतकर विद्यालय का तथा क्षेत्र का नाम जनपद में रोशन

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientationमरदह गाजीपुर।महाहर धाम सुलेमापुर देवकली गांव में स्थित माता भगवती इण्टर कॉलेज के इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष के छात्रों ने मंडल स्तरीय व जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीतकर विद्यालय का तथा क्षेत्र का नाम जनपद में रोशन करने का कार्य किए।जिसके बाद मंगलवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन कर पहलवानों को सम्मानित किया गया।मालूम हो कि जिले के रामकरन इण्टर कालेज सिधौना में आयोजित 68 वीं मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर 17 में 65 किलों भार वर्ग में विद्यालय के छात्र अरविन्द यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर 48 किलों भार वर्ग में अमित यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया।साथ ही साथ जिला स्तरीय कुश्ती में
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation:

 

 


सचिन चौहान ने 60 किलो भार में प्रथम व कृष्णा चौहान
को द्वितीय स्थान पर यह उपलब्धि प्राप्त हुई।विद्यालय परिसर में मंगलवार को समारोह पूर्वक चारों पहलवानों का
साफा बांधकर,माल्यार्पण करके जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया।तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई करते हुए सभी उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शैलेश यादव ने कहा कि प्रतिभाएं किसी अभाव की मोहताज नहीं होती,गांव की अनमोल धरोहर है कुश्ती,जरूरत है इसे संजोकर रखते हैं प्रोत्साहित करने की, ऐसे आयोजन हर क्षेत्र में होने चाहिए जिससे गांव में दबी हुई प्रतिभाएं निखरने का कार्य करें।प्रधानाचार्य विनय शंकर पाण्डेय ने कहां सभी पहलवान संस्थान के छात्र हैं जो काफ़ी होनहार होने के साथ आज्ञाकारी है इनके लगन और निष्ठा मेहनत का फल है कि यह मुकाम हासिल हुआ।इस मौके पर विजय शंकर पाण्डेय, राजकुमार यादव, सुनील श्रीवास्तव, सुरेन्द्र राजभर,

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation:

प्रभान्शु पाण्डेय, प्रमोद यादव, शैलेंद्र पाण्डेय, अनुपम यादव,
इष्टदेव तिवारी,शैला तिवारी, मंजू सिंह,मधु श्रीवास्तव, हरिकेश पासवान,रोशन यादव, बबलू चौहान, बृजेश यादव, धर्मेंद्र राजभर, शंकर राजभर, उमेश यादव आदि मौजूद रहे।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button