ग़ाज़ीपुर

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने पूजा पंडाल लगी मूर्तियों के पट का अनावरण किया

विकासखंड क्षेत्र के‌ गांवों-कस्बों में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि

गाजीपुर।शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है।जनपद के मरदह में स्थापित दुर्गा पंडालों में सप्तमी से ही मां भक्तों को दर्शन दे रही हैं।विद्यार्थी संघ मां दुर्गा पूजा समिति ब्लाक रोड मरदह में बुधवार की देर शाम को भक्तों के लिए पंडाल के पट खोल दिये गये।जहा मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने पूजा पंडाल लगी मूर्तियों के पट का अनावरण किया।उन्होंने माता के सामने मत्था टेका और सबकी खुशहाली का आशीर्वाद मांगा और कहा है कई वर्षों से मरदह ब्लॉक मुख्यालय के बगल में रखी जा रही इस मूर्ति का रूप और रेखा दोनों अलग तरीके का है युवाओं द्वारा अथक प्रयास कर यह दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाता है।बहुत खुशी की बात है कि इस पूजा में शामिल छोटे से बड़े सदस्य एक सरल और सुशील भाव के हैं जो विगत 16 वर्षों से इस दुर्गा पूजा को निरंतर स्थापित कर रहे हैं।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई दी।इस अवसर पर रामनारायण यादव,किशन सिंह,अंबारिश राय,अनीष राय,आशीष राय,मनीष सिंह,शुभम वर्मा,आकाश वर्मा,मनीष वर्मा,अमन सिंह,अभय बरनवाल,अभिषेक खरवार,सुनील यादव,प्रियम राय,रवि मद्धेशिया,विनीत पांडेय,आशीष गुप्ता,निरंजन श्रीवास्तव,गुड्डू पांडेय,सोनू मौर्य,अनूप वर्मा,धनजी वर्मा, काजू,कृष्णा,आकाश,हर्षित,सौरभ,शुभम,कृष्ण,नयन, आर्यन,शाहिद क्षेत्र के सम्मानित लोग महिलाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button