ग़ाज़ीपुर

सुभासपा के आधा दर्जन नेताओं सहित दर्जनों ने थामा एसएसपी का दामन

ओमप्रकाश राजभर को भाजपा ने बनाया कठपुतली

पिछड़ों का आरक्षण की लूटने वालों के साथ हैं ओमप्रकाश राजभर:महेन्द्र राजभर।गाजीपुर।ओमप्रकाश राजभर भाजपा की कठपुतली हैं जैसे-जैसे भाजपा इशारा कर रही है ठीक वैसे ही वैसे कार्य कर रहे हैं।सपा गठबंधन में रहते हुए जो आरोप उन्होंने भाजपा पर लगाए थे,अब उन्हीं बातों की वकालत कर रहे हैं।चाहे 69 हजार शिक्षक भर्ती व 68500 शिक्षक भर्ती में पिछड़ों के आरक्षण में हुई लूट का मामला हो अथवा देश एवं प्रदेश में बड़े पैमाने पर बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी का मामला हो,अब ओमप्रकाश राजभर के आंख पर पट्टी बंध गई है,उन्हें पिछड़ों के साथ हो रहा अन्याय नहीं दिखाई दे रहा है। ओमप्रकाश राजभर को भाजपा एवं एनडीए के नेता अब दूध के धुले हुए दिख रहे हैं। ओमप्रकाश अब उन लोगों के साथ खड़े हैं जो पिछड़ों का हक लूट कर बैठे हैं।उक्त विचार हैं सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर के जो गाजीपुर जनपद की जखनियां विधानसभा के रामपुर फिरोजपुर ग्राम पंचायत में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।श्री राजभर ने कहा कि सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का पिछड़ा विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है जिसके चलते संपूर्ण पिछड़ा वर्ग उनसे नफरत कर रहा है इसी का परिणाम विगत लोकसभा चुनाव में सबके सामने आया है।श्री राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप सभी ने पार्टी संगठन की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया और पूरी ईमानदारी से लगकर पार्टी को मजबूत किया तो 2027 के विधानसभा चुनाव आपकी स्वाभिमान पार्टी सत्ता में होगी। सत्ता में पहुंचना इसलिए आवश्यक है क्योंकि सत्ता से ही समाज के दबे कुचले, पिछड़े और पिछाड़े गए लोगों का भला किया जा सकता है, उन्हें हक और अधिकार दिलाया जा सकता है।श्री राजभर ने कहा कि आप सभी के बीच में हमारे समाज का एक नेता सभी को सपना दिखाकर इकट्ठा किया और सत्ता तक पहुंचते ही सत्ता में पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं को पैर से ठोकर मार दिया। 2022 के विधानसभा चुनाव में 17 सीट मिलने के बावजूद भी उसके आंख पर पट्टी बंध गई और उसे कार्यकर्ता नहीं दिखे, लगभग सभी टिकट उसने पार्टी के बाहरी लोगों को दे दिया और 20 वर्ष से पार्टी का काम करते हुए सदन तक पहुंचने का सपना संजोए हुए कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को गहरा आघात पहुंचाया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद राजभर ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर और संगठन को मजबूत करके ही हम समाज के गरीब,कमजोर, बेबस लाचार लोगों के हक और हुकुक की लड़ाई लड़ सकते हैं इसलिए यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करें और संगठन का बूथ स्तर तक विस्तार करें। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से संगठन का कार्य करेगा उसका मूल्यांकन करके प्रदेश की कमेटी उसे उचित दायित्व प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय स्वाभिमान पार्टी का है। इसलिए आईए हम सभी मिलकर महाराजा सुहेलदेव जी के सपनों को साकार करें और समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए पूरी तन्मयता से लगें। इस अवसर पर अवधारी राजभर ग्राम प्रधान, शीलू राजभर, कपिल राजभर, जयराम राजभर, उमेश राजभर एवं राम प्रसाद राजभर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सुभासपा पर छोड़ सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी में शामिल हुए।इस अवसर पर रामजीत राजभर,भीमराम,अरविंद राजभर,रवी राजभर,बिरजू राजभर,सुरेंद्र राजभर,राजेश राजभर,बेचू राजभर,वीरेंद्र यादव,राजू राजभर,जय हिंद यादव,नंदलाल राजभर,बृजमोहन सिंह,पारस राजभर,सत्येंद्र राम आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूरज राजभर एवं संचालन प्रदेश महासचिव रामशरण राजभर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button