मरदह गाजीपुर।शिक्षा के प्रति जागरूक करने की मंशा से उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्थानीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गए।इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ने उप जिलाधिकारी कासीमाबाद आशुतोष कुमार ने मोबाइल फोन वितरित कर छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।स्थानीय नगर के संत लखन दास पीजी कॉलेज में सरकार द्वारा संचालित योजना युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी ने महाविद्यालय के एमए 89 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए।स्मार्टफोन मिलने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए और-छात्राओं में में खुशी की लहर दौड़ गई।मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी देते हुए बताया की सरकार की मंशा है की इस तकनीकी युग में ऑनलाइन पढ़ाई कर सभी विद्यार्थी फोन का सही सदुपयोग करें।कहा कि आधुनिक परिवेश में इसका महत्व बढ़ गया है। ऐसे समय में सभी लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा आप लोगों को यह स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है जो बहुत जरुरी था। आप लोग अब इसके द्वारा सभी प्रकार की शिक्षा व आनलाइन कोचिंग, शिक्षा से सम्बधित सारी जानकारी ले सकते हैं।और इसका आप लोग द्वारा सही ढ़ंग से सदुपयोग किया गया तो आप सभी शिक्षित भी होंगे और आप को कोई न कोई सफलता जरूर मिलेगी।फोन पाकर छात्र-छात्राओं ने सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पांडेय,संतोष गुप्ता,प्रभाकर पाण्डेय,धर्मेंद्र राय शशीप्रकाश सिहं,नीरज सिंह,अमितेश तिवारी,पत्रकार अभिनव पाण्डेय, उप प्रबंधक प्रदीप पाण्डेय,प्रवक्ता डॉ आनंद प्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।