ग़ाज़ीपुर
माता भगवती इण्टर कॉलेज सुलेमापुर देवकली के तीन छात्रों ने किया नाम रोशन
इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष के छात्रों ने जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता जीती

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के महाहर धाम सुलेमापुर देवकली गांव में स्थित माता भगवती इण्टर कॉलेज सुलेमापुर देवकली विद्यालय कोड 1769 के इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष के छात्रों ने जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार एक साथ जीतकर विद्यालय का तथा क्षेत्र का नाम जनपद में रोशन करने का कार्य किए।विद्यालय के छात्र सचिन चौहान,अरविंद यादव,कृष्णा चौहान को यह उपलब्धि हासिल होने पर प्रधानाचार्य विनय शंकर पाण्डेय एवं शिक्षकों की तरफ से तीनों होनहार छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया।