मरदह के होनहार अंश पाल ने लहराया अपना परचम
राज्य चैंपियनशिप स्केटिंग और हैंडबॉल प्रतियोगिता में जनपद के से चयनित हुए दो छात्र
गाजीपुर।ओंलम्पिक भारत उत्तर प्रदेश द्वारा आठ सितम्बर को आगरा में होने वाली राज्य चैंपियनशिप स्केटिंग और हैंडबॉल प्रतियोगिता में जनपद के से चयनित हुए दो छात्र।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद से स्पेशल ओंलम्पिक के कोच डॉ सन्तोष कुशवाहा जो उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी पर विज्ञान अध्यापक तथा ब्लाक स्काउट मास्टर एंव खेल प्रभारी मनिहारी के पद पर कार्यरत है।उनके निर्देशन में शरद कुमार पुत्र राधेश्याम राम निवासी मनिहारी एवं अंश पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी मरदह,का चयन राज्य चैंपियनशिप स्केटिंग और हैंडबॉल प्रतियोगिता में हुआ है।ये खिलाड़ी आगरा में होने वाली प्रतियोगिता मे जनपद के तरफ से प्रतिभाग करेंगे।जब इसके विषय में कोच डॉ सन्तोष कुशवाहा से वार्ता हुई,तो उन्होंने बताया,कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से पूर्व जनपद के कई बच्चों ने स्पेशल ओलम्पिक भारत के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर संम्पन्न प्रतियोगिता में प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सफलता प्राप्त कर चुके है।जिसमें विज्ञान शोधकार्य,नवप्रवर्तन के क्षेत्र एवं आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा और स्काउट गाइड,खेल-कूद के क्षेत्र में भी इनके निर्देशन में विगत कई वर्षों से बच्चे प्रतिभाग कर अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते रहे है।दोनों छात्रों के परिजनों ने उम्मीद जताई की बच्चें बेहतर प्रदर्शन करते हुए जनपद का नाम रोशन करेंगे।