ग़ाज़ीपुर

नीलगाय से एक्सीडेंट में घायल मरीज को 108 ने पहुंचाया बीएचयू वाराणसी

‌नीलगाय से एक्सीडेंट में घायल मरीज को 108 ने पहुंचाया बीएचयू वाराणसी

गाजीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आम जन को उपलब्ध कराई गई निशुल्क एंबुलेंस सेवा लगातार पीड़ितों और मरीजों को सेवा देकर जिंदगी बचाने का कार्य कर रही है।इतना ही नहीं एंबुलेंस सेवा सिर्फ जनपद ही नहीं बल्कि जनपद के बाहर हायर सेंटर तक भी मरीज को पहुंच कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है।और ऐसा ही कुछ हुआ मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल में जहां पर एडमिट मरिज जिसका एक्सीडेंट में फैक्चर हो गया था और मामला क्रिटिकल होने पर डॉक्टर के द्वारा बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया। जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से बीएचयू वाराणसी तक पहुंचाया गया।108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक कुमार राय ने बताया कि भांवरकोल ब्लॉक के सुखडेहरा गांव के रहने वाले इकबाल अंसारी पुत्र बदरे आलम उम्र 45 जो मोहम्दाबाद के शाहनिंदा रोड पर नीलगाय से एक्सीडेंट हो जाने के कारण फ्रैक्चर हो गया था। जिन्हें इलाज के लिए गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा था लेकिन मरीज की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया। इसके बाद पायलट संजय खरवार और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रामनाथ निगम के द्वारा मरीज को बीएचयू वाराणसी पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज शुरू हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button