ग़ाज़ीपुर
डीजे की धून पर लोग गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए दिखे झूमते हुए
मरदह स्थानीय बाजार में शनिवार को तीन दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज गाजे बाजे के साथ हुआ

गाजीपुर।मरदह स्थानीय बाजार में शनिवार को तीन दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज गाजे बाजे के साथ हुआ।नगर के श्रीराम कटरा में गणेश जी प्रतिमा पांडाल में स्थापित की गई है।लोगों ने पूरे उत्साह के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति विराजमान की,दुल्हन की तरह सजे पंडाल में विधि विधान पूर्वक पूजन-अर्चन के प्रतिमा का मुंह खोला गया।तीन दिनों तक भगवान को लडडू का भोग लगाया जाएगा।गणेशोत्सव को लेकर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नगर में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई है।लोगों ने स्थापना के इस तीसरे वर्ष बड़ी संख्या में बाजार के महिलाओं सहित पुरूषों ने पांडाल में स्थित गणेश प्रतिमा के पास पहुंच कर दर्शन पूजन किए।
डीजे की धून पर लोग गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए दिखे।इस समारोह के आयोजन में राजकुमार सिंह,धर्मेंद्र सिंह,श्रवण कुमार,विशाल,आशीष,संजय वर्मा, सुमीत खरवार,सुनील राजभर, अभिषेक,अजय यादव,गौरव पाण्डेय, विवेक चौबे,मंटू वर्नवाल,रामकिशुन चौहान,पिन्टु गौतम,मुक्तिनाथ गुप्ता,अर्जुन चौरसिया,अमित मद्धेशिया, आलोक सिंह,आजाद सिंह,रामाश्रय चौहान आदि लोगों ने सहभागिता निभाई।