ग़ाज़ीपुर
जनपद में हर्षोल्लास के साथ हरि तालिका तीज व्रत कथा का आयोजन सम्पन्न
जनपद में हर्षोल्लास के साथ हरि तालिका तीज व्रत कथा का आयोजन सम्पन्न

गाजीपुर।जनपद में हर्षोल्लास के साथ हरि तालिका तीज व्रत कथा का आयोजन सम्पन्न किया गया।व्रती समाजसेविका प्रियंका सिहं ने बताया कि हरितालिका तीज भक्ति और वैवाहिक सुख महत्व को बढ़ावा देने वाला त्योहार है जो विवाहित महिलाएँ अपने पतियों की लंबी उम्र और कल्याण के लिए आशीर्वाद मनाती हैं।उनके लिए यह त्योहार ख़ास महत्व रखता है इसके पीछे की कहानी यह है कि पार्वती जी को शिव जी पसंद आ गए थे और वह उनसे शादी करना चाहती कहते हैं कि पार्वती जी ने भी भगवान शिव के लिए यह व्रत किया था और बिना जलग्रहण के उपवास करते हुए भोलेनाथ की पूजा की थी।हरितालिका तीज भी करवा चौथ की तरह ही पति की लंबी आयु की कामना के लिए किया जाता जो भी महिला इसे करती है वह अखंड सौभाग्यवती रहती है।