गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 427/2024 धारा 140(1),127(2),3(5), 115(2),352,351(3) बी0एन0एस सें सम्बन्धित 03 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलायें जा रहे अभियान के तहत दिनांक 05.09.2024 को एक ब्लैक स्कार्पियो जिसका नं0 UP 61BF 9444 से सवार अभियुक्तगण दुकान पर आये तथा वादी को जबरजस्ती जान से मारने की नियत से अपहरण कर स्कार्पियों मे बैठा लेना और बैठाने के बाद माँ बहन की गाली देते हुए मारने पीटने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 427/2024 धारा* *140(1),127(2),3(5),115(2),352,351(3) बी0एन0एस* सें सम्बन्धित घटना में संलिप्त तीन वांछित अभियुक्तगण 01.शिवम सिंह यादव पुत्र विन्ध्यांचल निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर 2. कमलेश कुमार बिन्द पुत्र स्व0 तुफानी निवासी गोड़ा देहाती थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 3. योगेश यादव पुत्र काशी यादव निवासी सोहिलापुर थाना कोतवाली गाजीपुर को आज *दिनांक 07.09.2024* को खिदिराबाद प्राइवेट बस स्टैण्ट के पास से *समय करीब 4.00* बजे गिरफ्तार किया गया तथा 01 अदद ब्लैक स्कार्पियो वाहन सं0 नं0 UP 61BF 9444 व जामा तलाशी से प्राप्त 04 अदद मोबाइल बरामद किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण पूछताछः-* पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि दिनांक 05.09.2024 को मिश्रबाजार में इसी स्कार्पियों गाडी से कुल पाँच लोग गये थे और एक सचिन नाम के व्यक्ति को जबरजस्ती जान से मारने की नियत से अपहरण कर स्कार्पियों मे बैठा लिये थे और बैठाने के बाद उसको माँ बहन की गाली देते हुए मार पीट दिये थे लेकिन वहां पर जाम के कारण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी तब हम लोग खुद को बचा कर भाग गये थे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता-*
1. शिवम सिंह यादव पुत्र विन्ध्यांचल निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
2. कमलेश कुमार बिन्द पुत्र स्व0 तुफानी निवासी गोड़ा देहाती थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
3. योगेश यादव पुत्र काशी यादव निवासी सोहिलापुर थाना कोतवाली गाजीपुर
*01.अभियुक्त शिवम सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 113/2020 धारा188,269 भादवि थाना जंगीपुर जनपदगाजीपुर।
2.मु0अ0सं0 256/2022धारा323,504,506 भादवि थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर।
3.मु0अ0सं057/2023धारा 323,506 भादवि थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर।
4.मु0अ0सं0427/2024 धारा 140(1),127(2),3(5),115(2),352,351(3) बी0एन0एस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
*02.अभियुक्त कमलेश कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 1874/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
2.मु0अ0सं0 494/2022 धारा 323,504,506,427 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
3.मु0अ0सं0 427/2024 धारा 140(1),127(2),3(5),115(2),352,351(3)बी0एन0एस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
*03.अभियुक्त योगेश यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 427/2024 धारा 140(1),127(2),3(5),115(2),352,351(3) बी0एन0एस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
*बरामदगी का विवरण–*
1.एक अदद ब्लैक स्कार्पियो वाहन सं0 नं0 UP 61BF 9444 ।
2. चार अदद मोबाइल ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
01.प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय , थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर ।
02.उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
03.का0 कृष्णमुरारी यादव , थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
04.का0 श्यामधर यादव , थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।