पूर्वांचल एवी कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल जगदीशपुर में बच्चों ने धूमधाम से मनाया
पूर्वांचल एवी कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल जगदीशपुर में बच्चों ने धूमधाम से मनाया
कासिमाबाद गाजीपुर।क्षेत्र के पूर्वांचल एवी कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल जगदीशपुर में बच्चों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस। इस अवसर पर बच्चों ने क्लासरूम सजा कर अपने क्लास टीचर के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस का सेलिब्रेशन किया। तत्पश्चात सभी टीचर्स से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने आदर्शों को शिखर तक पहुंचाया। बच्चों को संबोधित करते हुए मैंनेमेजिंग डायरेक्ट तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि एक शिक्षक ही ऐसा व्यक्ति है जो आपके जीवन में सद्बुद्धि प्रेरणा और व्यवहार का संचार करता है। आपके जीवन को एक सही रास्ते पर लाकर खड़ा करता है। आप गुरु के आगे जितना ही झुकेंगे उतना ही अपने जीवन में ऊंचा उठेंगे। इसलिए अपने शिक्षक का हमेशा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिक्षक और बच्चों का रिश्ता एक पिता-पुत्र का होता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपने कुशल व्यवहार के लिए जाने जाती थे उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने कि कोशिश करनी चाहिए। तभी हम महान बन सकते। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एकलव्य एक मूर्ति को गुरु मानकर शिक्षा ग्रहण किया और गुरु दक्षिणा के रूप मे अपने हाथ का अंगूठा समर्पित कर दिया। वह गुरु के आगे झुकना जानता था इसलिए उसका नाम आज भी गर्व से लिया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोपाल सर के साथ वरिष्ठ अध्यापक कृष्ण मोहन सर, अनामिका मैम, माया मैम, सदानन्द सर, आनंद सर, महेंद्र सर, सुनील सर, आदित्य सर, नेहा मैम, आशुतोष सर सहित स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।