बड़ी मस्जिद के पास जर्जर हालत में हुए तार से कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा
बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार नहीं बदले जाने से संविदा कर्मचारी भी होते है रोज परेशान
रात में दो बार तार टूटने से उमस भरी गर्मी में बच्चे,औरते,और बीमार बूढ़े लोगो को हुई काफी तकलीफ
नंदगंज गाजीपुर।विद्युत विभाग का विद्युत फाल्ट खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है।रात में पश्चिम बड़ी मस्जिद के पास दो बार दो दो तार टूट गया जिसे उमस भरी गर्मी में बच्चो औरतों और बीमार बुडे लोगो को तकलीफ का सामना करना पड़ा।जब लोगो ने इसकी जानकारी समाजसेवी पंकज जायसवाल को बताई तब समाज सेवी पंकज जायसवाल ने अपने सहयोगियों तथा मुहल्ले के निवासियों संग रात 1.25मिनट तक बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी लाइनमैन लक्ष्मी नारायण पटेल और इरफान के साथ मिलकर उसे ठीक कराया तब जाकर विद्युत की आपूर्ति चालू हुई।
समाज सेवी पंकज जायसवाल कहा कि अगर बिजली विभाग बड़ी मस्जिद के पास हुए जर्जर हालत में तार को तत्काल नहीं बदलता है तो कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा है।पंकज जायसवाल ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द पश्चिम बड़ी मस्जिद के तरफ केबिल वाले तार को लगवाया जाए जिसे बिजली सुचारू रूप से मिलती रहे।समाज सेवी पंकज जायसवाल ने संविदा कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि इन ही लोगो के दिन रात मेहनत से बिजली लोगो को मिल पा रही है।रात 1.25 पर बिजली आने पर घर के लोगो ने उमस भरी गर्मी में राहत की सास ली।ज्ञात हो कि बड़ी मस्जिद के पास का आज तक तार नही बदले जाने से लोगो को उस तरफ से आने जाने में हमेशा जान का खतरा बना रहता है।