पीएम आवास के लिए करदह कैथवली गांव में खुली बैठक 220 फार्म जमा
वर्तमान समय में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखा गया
मरदह गाजीपुर।ब्लाक के करदह-कैथवली गांव के ग्राम पंचायत कार्यालय पर खुली बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें पिछली कारवाई की पुष्टि और नये एजेंडे पर चर्चा किया गया।साथ ही वर्तमान समय में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखा गया।साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास को लेकर पंचायत भवन पर उनमुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे सचिव आशीष कुमार सिंह ने ग्रामीणों के पात्रता एवं अपात्रता के संबंध में वृहत जानकारी दी।साथ अवगत कराया गया की किसी भी परिस्थिति में किसी को कोई धनराशि किसी लाभ के लिए ना दें।सचिव द्वारा बताया गया की जिनके पास पक्का मकान होगा,तीन पहिया/चार पहिया वाहन या क़ृषि वाहन होगा,सरकारी कर्मी होंगे, आयकर देने वाले हों,व्यवसाय करने वाले हों, 2.5 एकड़ सिंचित भूमि/ 5 एकड़ असिंचित भूमि हो या परिवार में 15000 महीना कमाने वाले हों तो वह परिवार पीएम आवास के लिए अपात्र होंगा।खुली बैठक में 220 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन पत्र जमा किया।जिसको सूचिबद्ध करके आगे की कार्रवाई की गई।इस मौके पर ग्राम प्रधान नन्हे गुप्ता, सचिव आशीष कुमार सिंह,लेखपाल सुरेश यादव, सहायक पंकज यादव, घनश्याम गुप्ता,भरत गुप्ता आदि मौजूद रहे।