ठेकेदार अपने कृत्यों से सरकार की किरकिरी कराने पर अमादा है:विनोद गुप्ता
ठेकेदार अपने कृत्यों से सरकार की किरकिरी कराने पर अमादा है
गाज़ीपुर।प्रदेश सरकार जहां सड़को का जाल बिछाने में लगी हुई है वहीं ठेकेदार अपने कृत्यों से सरकार की किरकिरी कराने पर अमादा है।ताजा मामला बिरनो विकासखंड क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां पर ग्राम पंचायत भड़सर के लीलापुर दलित बस्ती में एक किलोमीटर के लिंक रोड पर लगभग 5 वर्ष पूर्व ठेकेदार के द्वारा बड़े-बड़े पत्थर डालकर छोड़ दिया गया जिसके बाद से ही ग्रामीणों ने दर्जनों बार प्रदर्शन भी किया और जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी सौंपे लेकिन अब तक इस सड़क पर कोई भी पहल नहीं किया गया जिसे लेकर आज गुरुवार को ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता सहित दर्जन भर दलित बस्ती के लोगों ने आज गुरुवार को जिला अधिकारी आर्यका अखौरी और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बी एल गौतम को पत्रक सौंपा और कहा कि अगर इस समस्या से निजात नहीं दिलाया जाता है तो ग्रामीण थक हार कर सरजू पांडे पार्क में धरना और प्रदर्शन करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अधिशासी अभियंता बीएल गौतम को आदेशित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम खत्म होने के बाद सड़क को बनवा दिया जाए।इस मौके पर ग्रामीणों में प्रवीण कुमार, जीता प्रसाद ,अनीता, सहेंद्र कुमार, लक्ष्मण राम ,सोनू कुमार ,राम बच्चन ,अमित कुमार ,अविनाश कुमार, सूरज कुमार, वीरेंद्र प्रताप, मिथिलेश कुमार, सीताराम, बबलू, रवि कुमार ,आनंद कुमार ,बाबूलाल, बिहारी राम , चंद्रदेव राम ,नंदलाल कुमार, राजेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।