मऊ के दारोगा की संदिग्ध अवस्था मे मौत,थाने की छत पर रखी पानी टंकी में मिली लाश
चंदौली जनपद के पीआरवी में तैनात थे दारोगा अशोक सिंह
चंदौली।मऊ जनपद के सराय लखन्सी थाना क्षेत्र के भवनाथपुर निवासी अशोंक सिंह जो चंदौली जनपद में चकिया कोतवाली मे तैनात थे की कल संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हो गई।थाने की छत पर बनी टंकी में मंगलवार को उनका शव मिला।थाने के सिपहियो ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों की दी गई। फिलहाल यह नहीं पता चला कि वह पानी टंकी पर कैसे चले गए। बीते 28 मार्च को चकिया कोतवाली में उनकी तैनाती हुई थी। बैरक के अन्य पुलिसकर्मियों के अनुसार अशोक सोमवार की रात खाना नहीं खाए थे। मंगलवार की सुबह बनियान और अंडरवियर पहने बैरक की छत पर रखी एक हजार लीटर की प्लास्टिक की पानी टंकी में औंधेमुंह शव पड़ा हुआ था। एक स्टील की कटोरी भी पानी टंकी के अंदर पड़ी हुई मिली। घटना की जानकारी उस समय हुई जब सुबह करीब सात बजे सिपाही दुर्गेश यादव बैरक की छत पर कपड़ा सुखाने गए। उन्होंने घटना की जानकारी थाना प्रभारी अतुल प्रजापति को दी। इसके बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मऊ में परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई। अशोक सिंह के बेटे सोनू सिंह ने घटना की तहरीर चकिया कोतवाली में दी है। सोनू ने बताया कि उन्हें पापा के ही फोन से कॉल आई थी और कहा गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है परिवार के साथ चंदौली आ जाइए।रास्ते में मौत की जानकारी मिली। एएसपी आपरेशन अनिल कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया पानी की टंकी में डूबने से दारोगा की मौत होना प्रतीत हो रहा है। पानी टंकी के अंदर कटोरी पड़ी हुई मिली थी। घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं।