5 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर जाति जनगणना जल्द करो नारे के साथ जिला मुख्यालय पर धरना
5 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर जाति जनगणना जल्द करो नारे के साथ जिला मुख्यालय पर धरना
गाज़ीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जखनियां ब्लाक कमेटी की बैठक शंकरपुर धर्मागतपुर में का.अंबिका चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।ब्लॉक कमेटी को ब्लॉक मंत्री राम जन्म राम ने विस्तार से ब्लॉक की रिपोर्टिंग की मुख्य रूप से 5 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर जाति जनगणना जल्द करो नारे के साथ जिला मुख्यालय पर धरना और धर्मागतपुर में किए गए नाली चकरूट के अतिक्रमण के सवाल पर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के संबंध में विस्तार से चर्चा किया।ब्लॉक कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड जनार्दन राम ने कहा कि आज देश के अंदर मौजूदा सरकार तानाशाही के रास्ते पर चलकर ईडीसीबीआई के वल पर कार्य कर रही है देश में अडानी अंबानी और अन्य कारपोरेट जगत को लाभ पहुंचाने की मंशा से कार्य कर रही है सड़क से संसद तक पूरा विपक्ष किसान मजदूर छात्र नौजवान की आवाज को बुलंद किया हुआ है आगे प्रदेश के अंदर बिजली का संकट रोजगार का संकट कर्मचारी एवं थाना मनमानी तरीके से धनउगाही करने में सम्मिलित है पार्टी में पूरे देश में जाति जनगणना जल्द करो नारे के साथ जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर किया जाएगा।जिला सहायक मंत्री राम अवध में संगठन और साहित्य पर जोर देते हुए सभी साथियों को वैचारिक समझ रखते हुए समाज के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करने के लिए प्रेरित किया।बैठक में मुख्य रूप से फुलमैन,अवध नारायण,सुभाष राजभर,मोहन यादव हरी चौहान,रामराज शर्मा,कैलाश यादव,संदीप चौहान,राजेंद्र राम ने अपना विचार व्यक्त किया।बैठक में निम्न निर्णय किया गया 5 सितंबर को जिला मुख्यालय पर जाति जनगणना के सवाल पर प्रदर्शन में जखनिया से करीब करीब 100 साथी भाग लेंगे दूसरा 24 सितंबर को जखनियां तहसील मुख्यालय पर धर्मागतपुर में नाली चक रोड के अतिक्रमण के सवाल पर क्रमिक धरना 24 सितंबर को पूरी ब्लॉक के साथी उपस्थित रहेंगे 25 सितंबर को पदमपुर ब्रांच कमेटी के साथ ही 26 सितंबर को सुनहरा धर्मागतपुर ब्रांच के साथी 27 सितंबर को जखनिया जलालाबाद ब्रांच के साथी और अंतिम दिन 28 सितंबर को शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे जनपद के सभी जन संगठन एवं पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन में शिरकत करेंगे क्रमिक धरना 24 सितंबर से 28 सितंबर तक लगातार चलेगा अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे अंबिका चौहान ने अपनी बात रखते हुए बैठक की समापन की घोषणा की।