ग़ाज़ीपुर
ऐलान:भीम आर्मी एकता मिशन करेंगी सड़क जाम
उप जिलाधिकारी कासीमाबाद आशुतोष कुमार सौंपा ज्ञापन
गाजीपुर।कासीमाबाद तहसील क्षेत्र के सलामतपुर चट्टी से सिधागर घाट तक जाने वाली खस्ताहाल सड़क को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रेमचन्द गौतम तहसील संयोजक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उप जिलाधिकारी कासीमाबाद आशुतोष कुमार ज्ञापन सौंप तत्काल जनहित में मरम्मत की मांग किया अन्यथा की स्थिति में आन्दोलन की चेतावनी दी।मालूम हो कि 12 किलोमीटर लम्बी यह सड़क बहादुरगंज नगर पंचायत से निकल कर रसड़ा तहसील मुख्यालय से जुड़ती है।लेकिन कई वर्षों से यह बदहाल हो चुकी है।यह रोड पर काफी बड़े- बड़े गढ्ढे व क्षतिग्रस्त हो चुकी है।जिस पर प्रतिदिन दिन दुर्घटना हो रही है लगातार विभागीय अधिकारियो को सूचना देने के बाद भी सड़क नहीं बन रहा है।इसके बावजूद मजबूरन में भीम आर्मी जहूराबाद की टीम क्षेत्र की जनता को लेकर दिनांक 04 सितम्बर को समय करीब 10:00 बजे से सड़क जाम कर विरोध करेगी।और जब तक जिला के PWD अधिकारी मौके पर नही आयेगे तब तक अन्दोलन व धरना प्रर्दशन जारी रहेगा।इस मौके पर एडवोकेट मनोज कुमार गौतम जिलाध्यक्ष,तहसील अध्यक्ष प्रेमचंद गौतम,एडवोकेट संतोष, एडवोकेट संतोष निगम,अश्वनी कुमार अंशू,एडवोकेट विजय प्रताप,अच्छे,अभय विनय तमाम साथी उपस्थित है।