रेलवे अंडरपास या फाटक की मांग को लेकर ग्रामीण फिर बैठे धरने पर
रेलवे अंडरपास या फाटक की मांग को लेकर ग्रामीण फिर बैठे धरने पर
मऊ।पिपरीडीह रेलवे अंडरपास या फाटक की मांग को लेकर ग्रामीण फिर बैठे धरने पर।वाराणसी भटनी रेलखंड पर स्थित परदहा ब्लाक के पिपरीडीह रेलवे स्टेशन से पश्चिम स्थित पिपरीडीह गांव के पास रेलवे क्रासिंग फाटक संख्या सी छह स्थाई रूप से को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है। रेलवे फाटक या अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया था फिर भी संबंधित अधिकारीयों ने समस्या का समाधान नही किया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि पिपरीडीह गांंव के पास बने फाटक संख्या सी छह को बंद हो जाने से पिपरीडीह गांव के ज्यादातर किसानों के खेत रेलवे लाईन उसपार है।रेलवे क्रासिंग बंद हो जाने के कारण खेती किसानी का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।ग्रामीणों ने मांग की की।कम से कम यहां पर अंडरपास ही बनाया जाय।जिससे आवागमन में आसानी हो।प्रदर्शन करने वालो में आनंद कुमार सिंह,राकेश कुमार सिंंह हीरा राम ,परवेज अहमद,प्रेमनाथ गोड़ ,गिरीश सहीत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।