ग़ाज़ीपुर
पड़ताल:हैंडओवर नहीं हो रहे एकेडमिक ब्लॉक और हॉस्टल
इंटर तक की शिक्षा के लिए उच्चीकृत हो रहा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय
गाजीपुर।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को अपग्रेड किया जा रहा है।इसके लिए विभिन्न विकास खंडों में हॉस्टल एवं एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण कराया जा रहा है।चार ब्लॉकों कासिमाबाद,मरदह,सादात एवं जखनिया में हॉस्टल बन गए हैं।जखनियां व कासिमाचाद में एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण हो चुका है।विभाग का कहना है कि कुछ
मामूली कार्य शेष हैं।इसके चलते ये हैंडओवर नहीं हो पा रहे हैं।जिले के चौदह ब्लॉकों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं।इनमें कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को मुफ्त आवासीय शिक्षा दी जा रही है।इन विद्यालयों में सौ-सौ सीटें निर्धारित की गई हैं।इसमें 75 प्रतिशत सीट पिछड़ी जाति,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं के प्रवेश के लिए निर्धारित है।जबकि 25 प्रतिशत सीट सामान्य वर्ग की गरीची रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं के प्रवेश के लिए है।इन छात्राओं को इंटर तक की शिक्षा देने के लिए इनको उच्चीकृत किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न विकासखंडों में एकेडमिक ब्लॉक एवं हास्टल का निर्माण कराया जा रहा है।कासिमाबाद एवं जखनियां में चार करोड़ 53 लाख से एकेडमिक ब्लॉक एवं हास्टल तथा मरदह एवं सादात में एक करोड़ 77 लाख से हॉस्टल बनवाया जा रहा है।बेसिक शिक्षा विभाग की मानें तो इनका निर्माण पूरा हो गया है लेकिन कुछ छोटे-छोटे कार्य अभी पूरे नहीं हुए हैं।इसके चलते ये अभी तक हैंडओवर नहीं हो सके हैं।इस संबंध में अमित राय जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ने बताया कि कासिमाबाद, मरदह,सादात एवं जखनियां ब्लॉक में हॉस्टल तैयार,चार ब्लॉकों में छात्रावास और दो स्थानों पर एकेडमिक ब्लॉक बन गया है।खिड़की, दरवाजा आदि छोटे-छोटे कार्य बचे हैं।कार्यदायी संस्था से जल्द हैंडओवर करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।