मातृभूमि जखनिया संगठन ने पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी एवं वृक्षारोपण किया
मातृभूमि जखनिया संगठन ने पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी एवं वृक्षारोपण किया

जखनियां गाज़ीपुर।क्षेत्र का सामाजिक संगठन मातृभूमि जखनिया शिव मंदिर परिसर में अपने कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक कर जखनियां तहसील अंतर्गत समस्त गांव में वृक्षारोपण एवं जन जागरूकता को लेकर रूपरेखा तैयार की जिसमें संगठन के संरक्षक नीरज सिंह अजेय ने बताया कि संगठन तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में वृक्षारोपण करेगी तथा ट्री गार्ड भी लगाएगी। जिससे पौधों की सुरक्षा हो सकेगी।तथा बताया कि वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए तहसील क्षेत्र को कई जोन में विभाजित कर दिया गया है। और सभी जोन में वृक्षारोपण के लिए नोडल प्रभारी भी बना दिए गए हैं। वह लोग अपने क्षेत्र के लोगों से समन्वय में स्थापित कर छायादार पौधे लगाएंगे और साथ ही साथ की ट्री गार्ड भी लगाएंगे। तत्पश्चात संगठन के सभी सदस्यों ने जलालपुर धनी ग्राम सभा में जाकर काली माता मंदिर परिसर पर दो नीम के पौधे लगाए तथा ट्री गार्ड भी लगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभय सिंह व गांव के अन्य लोगों ने संगठन की सराहना की।उसके बाद अलीपुर मंदरा के रामपुर मंदरा मौजा में वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष आरिफ अंसारी,उपाध्यक्ष मुकेश कुशवाहा, ग्रीनमैन डॉक्टर अरविंद कुमार आजाद रिंकू सिंह मंटू सिंह मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय,आदिल अंसारी,अभय लाल गुप्ता,अश्वनी सिंह,मेवा लाल यादव,शिवेंद्र सिंह,विशाल सिंह, मुन्ना यादव, गंभीर यादव, चंद्रकेश यादव,आलोक सिंह,विवेक वर्मा आनंद पांडेय,प्रेम मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।