सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत,गांव में छाया मातम
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत,गांव में छाया मातम

मरदह गाजीपुर।थाना के केलही गाँव निवासी रविंद्र कुमार राजभर उम्र 48 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत से गाँव मे शोक की लहर वयाप्त है।वाराणसी गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर गुरुवार की शाम को मऊ जिले के बढुआ गोदाम चौराहे के पास बाइक से रोड क्रॉस करने के दौरान चारपहिया वाहन के चपेट में आने पर गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घायलावस्था में मऊ स्थित चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था वहा हालत में सुधार न होने पर वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वहा पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।रविंद्र राजभर की चार पुत्रियां एवं एक पुत्र है जिनमें दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। दो पुत्रियों क्रमशः सोनम 12 वर्ष,रागिनी 14 वर्ष पुत्र मुकेश 16 वर्ष का है। घटना के बाद पत्नी सुभावती देवी सहित परिवार के लोगो के रोने बिलखने से गांव में मातम छाया हुआ है।रविंद्र मजदूरी आदि करके परिवार का जीवकोपार्जन करते थे।वह परिवार के एकलौते कमाऊ सदस्य थे।वह मऊ जिले से रिश्तेदारी बाइक से घर लौटते वक्त हादसे के शिकार हो गए। घटना के टक्कर मारने वाली गाड़ी को मऊ पुलिस ने कब्जे में लिया है।