सरकारी नाली पर 15 वर्षों से अवैध कब्जा की शिकायत किया
नसरतपुर में राजकीय नलकूप संख्या 5766 के नाली पर गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से 15 वर्षो अपने निजी हैंडपंप का एवं घर का गन्दा पानी बहाकर नाली जाम कर सिचाई बाधित
बिरनो गाजीपुर।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नसरतपुर में राजकीय नलकूप संख्या 5766 के नाली पर गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से 15 वर्षो अपने निजी हैंडपंप का एवं घर का गन्दा पानी बहाकर नाली जाम कर सिचाई बाधित कर दी है।जिससे गांव के किसानों का कृषि कार्य बाधित है।गांव निवासी मुनीब यादव ने उक्त आरोप तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर लगाया है।नलकूप की नाली बाधित होने से लाखों के खर्च से बने नलकूप से सिचाई का कार्य वर्षो से मात्र दो किसान कर रहे है। नलकूप के ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मचारी वर्षो से सिचाई के लिए लाभ ले रहे किसानों में फर्जी किसानों का नाम दर्ज कर कागजी खाना पूर्ति करते आ रहे है ।इस प्रकार नलकूप विभाग के ऑपरेटरों की लापरवाही से गांव के अन्य किसान नलकूप से सिचाई से वंचित है।इस बाबत अधिशासी अभियन्ता राजकीय नलकूप गाजीपुर राहुल अग्रहरि से पूछने पर बोले शिकायत प्राप्त हुई है मौके पर सहायक अभियन्ता को इस प्रकरण की जांच दी गयी है जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।