बोगना प्राथमिक विद्यालय के सामने सड़क धान रोपाई कर विरोध जताया
गढ्ढा युक्त जलमग्न जर्जर हाल सड़क पर बोगना गांव में धान बीज की नर्सरी लगाकर विरोध प्रदर्शन
बिरनो गाजीपुर।गढ्ढा युक्त जलमग्न जर्जर हाल सड़क पर बोगना गांव में धान बीज की नर्सरी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि बरही चट्टी से -मलेठी चट्टी को जाने वाली 6 किमी लम्बी सड़क टूटने से काफी जर्जर दशा में बहुत चुकीं हैं,वाहन तो दूर इस मार्ग से पैदल भी गुजरना मुश्किल है।कई स्थान पर सड़क टूटने से बड़े -बड़े गड्ढो में जलजमाव से आवागमन में काफी ग्रामीणों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।बुधवार को विभाग से क्षुब्ध होकर पूर्व बीडीसी सदस्य संतोष चौबे के नेतृत्व में सड़क पर धान रोप कर सम्बन्धित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी लोगों ने किया।आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रति वर्ष इस मार्ग की मरम्मत के नाम पर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी लाखों रुपये बंदरबाट करते है सड़क टूटने से बड़े बड़े गड्ढे बने है पटरिया पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।जिससे होकर आवागमन करने पर राहगीर विवश है आये दिन गिरकर चोटिल हो रहे है।लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से वर्षो से बदहाल सड़क की दशा बदतर होती जा रही है।चेतावनी दी कि तत्काल सड़क निर्माण न होने की स्थिति पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।इस मौके पर संतोष चौबे, संतोष बारी,गोविंदा चौहान,धरमू राम,सुरेश गुप्ता,अमरनाथ राजभर,साहब चौहान,संतोष चौहान,रिंकू पाण्डेय,सन्दीप गुप्ता,राजू,मुहम्मद अफजाल आदि रहे।इस संबंध में जेई आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण करके जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।