प्रशिक्षण में शिक्षकों को भी पढ़ाया जा रहा पाठ्यक्रम
शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने आधुनिक तरीके बताएं जा रहे
गाजीपुर।ब्लॉक संसाधन केंद्र मरदह पर बुधवार से निपुण भारत मिशन के तहत भाषा एवं गणित आधारित प्रशिक्षण शुरू हुआ।प्रशिक्षण में एकबाल अहमद अंसारी 106 शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने आधुनिक तरीके बताए।खंड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने एफएलएन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।प्रशिक्षण में संदर्भ दाता प्रभास कुमार ने नवीन पाठ्य पुस्तकों को पढ़ाने की समझ विकसित करना,राष्ट्रीय पाठ्यचर्या,भाषा की नवीन संदर्शिका का कक्षा कक्ष में प्रयोग आदि पर जानकारी साझा की गई।संदर्भदाता अश्विनी गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विधिवत चर्चा की गई। संदर्भ दाता ने बच्चों में भाषा के विकास के विषय में जानकारी दी।संदर्भ दाता राजीव कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व गूगल फार्म भरवाकर प्री टेस्ट भी करवाया।प्रशिक्षण में बीईओ राजीव कुमार यादव ने बताया गया कि कक्षा 1व 2 में अब एन.सी.ई.आर.टी की पुस्तक का संचालन किया जाएगा तथा कक्षा 3,4,5 में एस सी आर टी की पाठ्य पुस्तक का संचालन होगा, प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि सप्ताह के 6 दिन का कार्य विभाजन किस प्रकार होगा।इसी प्रकार से 6 दिन के कितने कालांश होंगे और प्रत्येक कालांश में क्या-क्या गतिविधियां की जाएगी।संदर्शिका के प्रयोग से बच्चों का ज्यादा से ज्यादा उपलब्धि स्तर बढ़ेगा।इस मौके पर अरविन्द कुमार,अनुराग पटवा,दुर्गा प्रसाद सिंह,पंकज गुप्ता,आदि मौजूद रहे।