ग़ाज़ीपुर
कालजई साहित्यकार राजेंद्र यादव के अवतरण दिवस पर याद किया गया
कालजई साहित्यकार राजेंद्र यादव के अवतरण दिवस पर याद किया गया

मरदह गाजीपुर।ब्लाक के रसूलाबाद में बुधवार को बच्चू यादव के आवास पर बैठक में कालजई साहित्यकार राजेंद्र यादव के अवतरण दिवस पर याद किया गया।इस मौके पर कवि/लेखक रामनिवास यादव ने कहा की “सदियों में कोई एक राजेन्द्र यादव पैदा होता है।संघर्ष और अन्याय से वे आजीवन टकराते रहे।उनके खिलाफ उनकी लेखनी रुकी नहीं।उनके पास विश्व दृष्टि थीं,जिससे वे दुनिया में होने वाली घटना को देख लेते थे।दलित और स्त्री विमर्श के लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।सिद्धांतो से कभी समझौता नहीं किए परिस्थितियां चाहे जैसी रही हों।उनकी पत्रिका हंस आज भी अपना मानक बनाए हुए है।इस मौके पर चंचल राजभर, सुभाष पहलवान,इंद्रदेव,अतुल,विशाल,ओमकार शिवम, जगधारी,सल्लू आदि रहे।