ग़ाज़ीपुर
के वी के आँकुशपुर में पी.एम.सम्मान निधि का प्रसारण किसानों ने देखा
के वी के आँकुशपुर में पी.एम.सम्मान निधि का प्रसारण किसानों ने देखा

गाजीपुर।के वी के आँकुशपुर में पी.एम.सम्मान निधि का प्रसारण किसानों ने देखा।कृषि एवं किसान मंत्रालय के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त आज प्रधानमंत्री जी ने भागलपुर बिहार से जारी किया इस कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद्र आकुशपुर गाजीपुर के द्वारा जनपद के 50 प्रगतिशील किसानों को सजीव प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम को दिखाया गया कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. ए के सिंह,डॉ.नरेंद्र प्रताप,डॉ.शशांक सिंह एवं डॉ पंकज कुमार तथा उमेश, श्री शर्मा और अंकुश उपस्थित रहे प्रगतिशील कृषकों में तेजबहादुर सिंह आँकशपुर,ललन शर्मा सहेड़ी,दूधनाथ,केदार यादव आदि उपस्थित रहे